पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पंजाब से एक और यूट्यूबर गिरफ्तार, ज्योति मल्होत्रा से निकला कनेक्शन

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पंजाब से एक और यूट्यूबर गिरफ्तार, ज्योति मल्होत्रा से निकला कनेक्शन

पंजाब से भारत में पाकिस्तानी जासूसी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. पुलिस ने रूपनगर से जसबीर सिंह नाम के एक और यूट्यूबर को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है. जसबीर सिंह एक यूट्यूब चैनल चलता है और ज्योति मल्होत्रा के साथ भी संपर्क था । जसबीर सिंह ‘जान महल’ नाम का यूट्यूब चैनल चलाता है और उसका संपर्क जासूसी के केस में पहले से गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी नागरिक एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से भी था. दानिश पाकिस्तानी उच्चायोग से अधिकारी रह चुका है.

पंजाब पुलिस ने किया जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़
इस मामले में पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि मोहाली स्थित स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल (SSOC) ने रूपनगर के महलां गांव निवासी जसबीर सिंह से जुड़ा एक बड़ा जासूसी नेटवर्क पकड़ा है. जसबीर ‘जान महल’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाता है और उसका संबंध PIO शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा से है, जो एक आतंकी समर्थित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है। जसबीर भी पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस समारोह में हुआ था शामिल
जांच में पता चला है कि जसबीर ने दानिश के बुलावे पर दिल्ली में पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लिया था, जहां उसकी मुलाकात पाकिस्तानी सेना अधिकारियों और व्लॉगर्स से हुई थी. वह 2020, 2021 और 2024 में तीन बार पाकिस्तान गया. उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में कई पाकिस्तान आधारित नंबर मिले हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है.

ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद जसबीर ने अपनी बातचीत और संपर्कों के सबूत मिटाने की कोशिश की. मोहाली के एसएसओसी थाने में FIR दर्ज कर दी गई है और पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए जांच जारी है।

1

न्यूज़ अपडेट

अपने इनबॉक्स पर न्यूज़ पाने के लिए हमारे साथ खुद को पंजीकृत करे |

By pressing the Sign up button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use

Recent Posts:
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x