इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का क्वालीफायर-1 मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2019 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 131 रन बनाए। मैच में चेन्नई की शुरुआत खराब रही और उसने 12.1 ओवर में सिर्फ 65 रन बनाकर डु प्लेसिस, रैना, वाटसन और मुरली विजय का विकेट गंवा दिया।

मुंबई इंडियंस 5वीं बार आईपीएल के फाइनल में
यहां से कप्तान एमएस धौनी और अंबाती रायुडू ने चेन्नई की पारी को संभालने का प्रयास किया और पांचवें विकेट के लिए 47 गेंदों में 66 रन की साझेदारी कर स्कोर 4 विकेट पर 131 रन तक पहुंचाया। अंबाती रायुडू 42 और एमएस धौनी 37 रन बनाकर नाबाद लौटे। मुंबई के लिए राहुल चाहर ने 2, क्रुणाल पंड्या और जयंत यादव ने 1-1 सफलता हासिल की। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 132 रन बनाकर मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया और आईपीएल 2019 के फाइनल में प्रवेश किया।&