दिवाकर पाण्डेय,चंदौली संवाददाता



चंदौली : सरकार एक तरफ भारतीय रेल को विकास के तरफ ले जाने कि बात कर रही है वही दूसरी तरफ ट्रेन के स्लीपर कोच जनरल कोच मे कोई फर्क दिखाई नही पड़ रहा है बातादे कि गाड़ी संख्या 12792 जो कि दानापुर से चलकर सिकन्दराबाद को जाती है 
उस ट्रेन मे स्लीपर कोच मे यात्री को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है आलम यह रहा कि एक कोच मे 90 के जगह 250 लोग सफर करने पर मजबूर है 
यात्री को कहना है कि बिहार से यूपी होते हुए सिकंदराबाद को जाने के लिए एक ही ट्रेन है जिससे कि ट्रेन मे काफी भीड़ रहती है लोगो ने भारत सरकार और भारतीय रेल के अधिकारियो का ध्यान आकर्षित करते हुए दो जोड़ी और ट्रेन चलाने कि मांग कि है ।