सत्येंद्र विश्वकर्मा, संवाददाता 


गाजीपुर । ब्लॉक रेवतीपुर अंतर्गत नवली गांव में जर्जर तार से ग्रामीण हुए परेशान जर्जर तार आए दिन दुर्घटना को दे रही है दावत ।
जर्जर तार एक तरफ जहां दुर्घटना को दावत दे रहे हैं तो दूसरी तरफ  सम्बंधित जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा बेतुके बयान बाजी से लोगो मे आक्रोश बना हुआ है। सेवराई तहसील क्षेत्र के नवली गांव में करीब दो दशकों पूर्व बिजली विभाग के द्वारा विद्युत आपूर्ति के लिए लगाए गए तार और पोल अति जर्जर अवस्था में हो गए हैं आए दिन तार टूटने की वजह से लोगों को बिजली कटौती का भी सामना करना पड़ता है बावजूद इसके कई बार शिकायत के बाद भी अधिकारी उदासीन बने हुए हैं वही जेई द्वारा जर्जर तार और पोल बदलने के लिए अभी 2 से 3 महीने का समय और मांगा जा रहा है।

नवली गांव में जर्जर तारों की समस्या के चलते आए दिन लोग परेशान हैं बिजली कटौती व आने जाने वाले राहगीरों को खतरा का आशंका का बना रहता है। ग्राम प्रधान जमशेद राइनी, अली अहमद, जियाउल हक, एहसानुल हक, नफीस अंसारी आदि ग्रामीणों ने बताया कि कई बार संबंधित जेई व क्ष