आमिर ख़ान ब्यूरो 


जनपद स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस तहसील बलरामपुर सदर सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न

शिकायतों का समयबद्ध,गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करें अधिकारी।जिलाधिकारी 

शासन की मंशानुरूप आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी ढंग से निस्तारण हेतु संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद के सभी तहसीलों में संपन्न हुआ तहसील बलरामपुर में जिलाधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की शिकायतें सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष शिकायतों का निस्तारण स्वयं करें,इसकी निगरानी निरन्तर करते रहे।उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद,अवैध अतिक्रमण, नाली,चकरोट आदि मामलों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर विवाद का निस्तारण करें। सभी लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिया गया कि सरकारी जमीनों पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न होने दें।केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का समस्त अधिकारी पात्र लाभार्थियों को लाभ अवश्य